खबरेस्पोर्ट्स

वनडे में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाली क्रिकेटर बनीं एमेलिया

नई दिल्ली (ईएमएस)। न्यूजीलैंड की 17 वर्षीय महिला क्रिकेटर एमेलिया केर ने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक 232 रन बनाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसी के साथ एमेलिया एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर बन गयी हैं। इससे पहले महिला क्रिकेट में दोहरा शतक केवल बेलिंडा क्लार्क के नाम था। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेलिंडा ने यह दोहरा शतक 21 साल पहले नाबाद 229 रनों के साथ बनाया था जिसे एमेलिया ने तोड़ दिया है। क्लार्क ने डेनमार्क के खिलाफ 155 गेंदों में नाबाद 229 रनों की पारी खेली थी।

सलामी बल्लेबाज एमेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ तेजी से रन बनाते हुए केवल 145 गेंदों में नाबाद 232 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 2 छक्के लगाए। एमेलिया और कास्परेक (113) के शतकों की सहायता से न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट पर 440 रन बना लिए। इस टीम ने लगातार तीसरे मुकाबले में 400 से ज्यादा बनाये। इन दोनों के अलावा एमी स्टेर्थवेट ने अर्धशतक लगाते हुए 61 रन बनाये।

Related Articles

Back to top button
Close