खबरेमहाराष्ट्र

विरार : फेसबुक लाइव करना इस लड़की को पड़ा भारी , पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

विरार (आर एन सिंह ) विरार पुलिस स्टेशन अंतर्गत स्थित एक छात्रा को आदिवासियों की अस्मिता का उपहास करना काफी महंगा साबित होता दिखाई दे रहा है| उक्त मामले में संगठन की ओर से साइबर क्राइम 2008 के अंतर्गत विरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गयी है । पुलिस ने युवती पर अनुसूचित जाति अत्याचार प्रतिबंधक कानून 1989 की कलम 3(1) के तहत मामला भी दर्ज किया है| पुलिस मामले की छानबीन  कर रही है| 
 –
ज्ञात हो कि विरार पूर्व में वीवीसीएमसी मुख्यालय पर सोमवार को आदिवासी एकता परिषद के नेतृत्व में मोर्चा निकाला गया था| मोर्चे का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना का विरोध करना मात्र था| परिषद के नेतृत्व में मोर्चा शांति पूर्वक निकाला गया था, लेकिन मोर्चे के कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हुआ| एक युवती द्वारा मोर्चे का कार्यक्रम फेसबुक पर लाइव प्रसारित किया व मोर्चे के उद्देश्य मात्र जनहित के विरूद्ध किया गया क्रियाकलाप बताया गया| युवती के आदिवासी समुदाय के निकाले गए मोर्चे का फेसबुक लाइव प्रसारण पर अनेकों टिप्पणियां की गयी, जिसमें कुछ समर्थन में तो कुछ मोर्चे के खिलाफ में अपना विरोध दर्ज किये |
 –
 –
यह युवती कोई और नहीं बल्कि विवि विद्यालय की एक छात्रा थी, जो मोर्चे के दौरान सड़क पर लंबे जाम एक हिस्सा बनी हुई थी| मंगलवार को युवती के एक दिन पहले के प्रसारण पर किसी आदिवासी युवक की नजर पड़ी| युवक को उसका प्रसारण आदिवासी सम्मान के खिलाफ किया गया कृत्य जैसा लगा| उसे लगा की युवती द्वारा प्रसारण के माध्यम से आदिवासी की अस्मिता को छिन्न-भिन्न करने की कोशिश की गयी है| युवक द्वारा तथाकथित प्रसारण से एकता परिषद के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। परिषद ने युवती के खिलाफ विरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गयी। 

Related Articles

Back to top button
Close