खबरे

विरार में मर्डर की गुत्थी सुलझी, कंप्लेनर ही निकला आरोपी , 72 घण्टे में पुलिस ने आरोपी धर दबोचा

राकेश सिंह ,विरार,5 जुलाई  ; मुंबई से सटे पालघर जिला के  विरार पूर्व के चंदन सार क्षेत्र में गत गुरुवार को पति ने रुपये रखने को लेकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था जिसमे विरार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छान बिन में जुटी ,इसके बाद पुलिस ने फिर्यदि से पूछताछ करने में शक के दौरान सारी बात सामने कर दिया जिसमें फिर्यादि ही बना आरोपी पती को पोलीस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार विरार पूर्व के चंदन सार ,कोपरी नाका,तांदूळ बाजार स्थित क्षेत्र निवासी उमारानी शाम गुप्ता 50 वर्षीय जो आरोपी पति ( शाम दीनदयाल गुप्ता ) गुप्ता का कैटरिंग का व्यवसाय है। दोनों साथ में रहते थे, जिसमे गुप्ता ने अपनी कमाई के रूपये पत्नी के हाथ मे देता रहा ,पत्नी वापस नही करने पर झगड़ा होता रहता था ,इसके लिए शाम गुप्ता ने हत्या की साजिश रची।और मौत के घाट उतार दिया और फिर्यादि बनकर पुलिस स्टेशन जाकर जूठा बयान दिया कि 3 लाख रुपये और मेरे पत्नी उमारानी का खून कर दिया है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर धारा 302 ,394 के तहत दर्ज कर तलाश में जुटी थी जिसमे विरार पुलिस निरीक्षक अनिल दबड़े ,क्राइम पुलिस निरीक्षक विवेक सोनावणे मार्गदर्शन पोना शंकर शिंदे ,आंनद मोरे, एम के पाटील,भूषण पाटील,अनिल शिंदे ,सन्दीप पाटील ,गिरीश भोये ,प्रशांत सावदेकर,विजय गुरव ,जगदीश मराठे ,रवि वानखेड़े आरोपी शाम दीनदयाल गुप्ता को शक के आधार पर पूछताछ कर सारि बाते उगिलवा कर गिरफ्तार कर लिया।

/

बजट में हुआ ये बड़ा ऐलान , किराए के मकान में रहने वालों के लिए खुशखबरी!……….

 

Related Articles

Back to top button
Close