Home Sliderखबरेदेशमहाराष्ट्रराज्य

संसद सत्र से पहले शिवसेना अध्यक्ष अपने सांसदों को करायेंगे अयोध्या में रामलला का दर्शन

मुंबई.:  शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे संसद का आगामी सत्र शुरू होने से पहले अपने पार्टी के सभी 18 लोकसभा सदस्यों के साथ अयोध्या की यात्रा करके रामलला का दर्शन करेंगे.पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बता दे कि ठाकरे ने पिछले साल नवंबर में अयोध्या की यात्रा की थी और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने की मांग की थी. उस वक्त शिवसेना का अपने सहयोगी दल भाजपा के साथ तनावपूर्ण संबंध था. बाद में, शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया लेकिन कहा कि उसके लिए राम मंदिर एक अहम मुद्दा है.

संपर्क किए जाने पर ठाकरे के करीबी सहयोगी एवं शिवसेना के मीडिया प्रभारी हर्षल प्रधान ने कहा कि यह सच है कि ठाकरे ने अयोध्या की यात्रा करने का फैसला किया है. 17 जून से शुरू हो रहे संसद के सत्र से पहले यात्रा की योजना है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी. उद्धवजी इस यात्रा और पार्टी के रुख के बारे में विस्तार से बताएंगे. 

.

बोईसर : धमाके से दहला तारापुर MIDC , दो कामगार झुलसे , कई KM तक सुनाई दी धमाके की आवाज….

Related Articles

Back to top button
Close