खबरे

सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पाटिल ने खुद के खर्चे से करवाई नाले की सफाई,लोगो ने ली राहत की साँस

केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर  : पालघर जिला के नंडोरे गाँव के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पाटिल ने खुद के खर्चे से पोकलॅन लगाकर  नंडोरे गाँव के मुख्य नाले की साफ सफाई करके उसकी गहराई को बढाया ताकि बारिश के पानी से आस पास के गाँव को डूबने से बचाया जा सके .पाटिल द्वरा किये गए इस कार्य को देखते हुए इस क्षेत्र के लोग पाटिल की काफी सराहना कर रहे है .

बता दे की पालघर के नंडोरे से बहने वाला यह नाला इस क्षेत्र का मुख्य नाला है.इस नाले में नंडोरे गाँव के साथ कई किलोमीटर दूर तक बसे गाँव के बारिश का पानी इस नाले में बहता है .जिसके कारण बारिशा के दिनों में यह नाला छोटी नदी का रूप धारण का लेता है.बारिश के दिनों में नाले में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण नाले के किनारे बसे गई गाँव में पानी भर जाता है.गाँवो में पानी भरने के कारण लोगो को काफी नुकसान उठाना पड़ता है .

गाँवो में बारिश का पानी नहीं भरे इसे देखते हुए हमेशा सामाजिक कार्यो व लोगो के सुख दुःख में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेने वाले सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पाटिल ने खुद के खर्चे से पोकलॅन लगाकर  इस नाले की साफ सफाई करके नाले की गहराई और चौडाई को भी बढ़वाया ताकि बारिस का पानी आस पास के गाँवो में न भरे .

आगे पढ़े :इस फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं जैकलीन ,सलमान खान ने किया खुलासा

 

Related Articles

Back to top button
Close