Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

सिग्नेचर ब्रिज मामलाः मनोज तिवारी ने अमानतुल्लाह खान, केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराई FIR

दिल्ली. सिग्नेचर ब्रिज हंगामा केस में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करा दिया है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आईपीसी की 6 धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.

सूत्रों के मुताबिक एफआईआर में अरविंद केजरीवाल और आप विधायक अमानतुल्लाह खान का भी नाम है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आईपीसी की जिन 6 धाराओं के तहत एफआईआरआर दर्ज कराई है उनमें धारा 323 मारपीट, धारा 120बी आपराधिक साज़िश रचना, धारा 341-गलत तरीके से रास्ता रोकना, धारा 506 धमकी देना, धारा 34 जिसमें मंशा के तहत किया गया अपराध की धाराएं शामिल हैं.

इसमें धारा 308 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस धारा के तहत ऐसी घटना करना जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है के तहत मामला दर्ज कराया जाता है. कल ही सिग्नेचर ब्रिज हंगामा मामले में आम आदमी पार्टी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी, उसमें बीजेपी कार्यकर्ता और सांसद मनोज तिवारी का नाम दर्ज है, इस मामले की जांच भी क्राइम ब्रांच कर रही है, 506,34 के तहत मनोज तिवारी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

आप कार्यकर्ता तौकीर खान की शिकायत पर ये मामला दर्ज हुआ था. तीसरी एफआईआर में बीजेपी कार्यकर्ता वी एन झा की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और संजीव झा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. आईपीसी की धारा 323, 341, 506, 34 के तहत इन पर मामला दर्ज कराया गया है. तीनों एफआईआर नार्थ ईस्ट जिले से क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हुई थी, तीनों मामले की जांच फिलहाल क्राइम ब्रांच कर रही है. आने वाले वक्त में जिन जिन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज है उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Related Articles

Back to top button
Close