खबरेनई दिल्ली

सीबीआई के समक्ष पहलवान नरसिंह यादव ने दर्ज कराया बयान .

नई दिल्ली, 14 जनवरी = पहलवान नरसिंह यादव ने शनिवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष बयान दर्ज कराया। नरसिंह डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद अंतिम समय में रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने से चूक गए थे। नरसिंह ने अपने खिलाफ चल रहे डोपिंग मामले में सीबीआई के पास बयान रिकॉर्ड कराया। बाद में नरसिंह ने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही रेसलिंग मैट पर वापसी कर सकेंगे।

बता दें कि हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच जनवरी में सीबीआई को सौंप दी थी क्योंकि पहलवान नरसिंह ने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था। सीबीआई ने मामला तो दर्ज कर लिया था लेकिन नरसिंह का बयान दर्ज नहीं हुआ था।

गौरतलब है कि नरसिंह डोप टेस्ट में दो बार पॉजिटिव पाए गए थे। नाडा से हालांकि उन्हें क्लीन चिट मिली थी, लेकिन खेल पंचाट ने उनकी दलीलें ठुकरा दीं थी और उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध के बाद वह रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाए थे। रियो में उन्हें कुश्ती के 74 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेना था।

Related Articles

Back to top button
Close