खबरेबिहार

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आरपीएफ नें चलाया विशेष सुरक्षा चेकिंग

दरभंगा, 15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारियों के निर्देशानुसार आरपीएफ दरभंगा पोस्ट द्वारा सोमवार को विशेष सुरक्षा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत संबंधित रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12565 बिहार (संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ),11062 (पवन एक्सप्रेस ), 125 69 (गरीब रथ एक्सप्रेस) तथा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में खासकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस चेकिंग के दौरान यात्रियों के लगेज व विस्फोटक पदार्थों को चेक किया गया। साथ ही इस चेकिंग अभियान के तहत पार्सल पैकेज की भी चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान गीआरपी सदस्यों का भी सहयोग लिया गया।

यह भी पढ़े:  मुख्यमंत्री आज भी करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा निरीक्षक के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष सुरक्षा चेकिंग अभियान में आरपीएफ उप-निरीक्षक जवाहरलाल एवं विजय कुमार बासुकी, सहायक उप-निरीक्षक द्वारिका साह, लालता प्रसाद भी शामिल रहे। साथ ही इस चेकिंग के दौरान आरपीएफ द्वारा गीआरपी सदस्यों का भी सहयोग लिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close