खबरेजम्मू

सड़क दुर्घटनाओं में स्कूली बच्चे की मौत, आधा दर्जन घायल

जम्मू, =  शहर व इसके आसपास घटी विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत व आधा दर्जन के करीब लोगों के घायल हो जाने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार कानाचक्क के अंतर्गत शनिवार सुबह एक भयवह दुर्घटना में स्कूल जा रहे बच्चे की टिप्पर की चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान डिम्पल (12) पुत्र राजकुमार निवासी पुरखु के रूप में की गई हैं।

सूत्रों ने बताया कि बच्चा आज सुबह स्कूल जा रहा था कि रास्ते में स्कूल बैग टिप्पर के लोहे के साथ पिछली तरफ फंस जाने के कारण बच्चा टिप्पर के साथ ही घसीटता चला गया। इस दौरान बच्चे के सिर पर गंभीर चोट लग गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाकर जांच शुरू कर दी है।

वहीं दोमाना पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार के अंतर्गत राजौरी लेन में क्वालिस वाहन के अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने के कारण चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु जीएमसी में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी पहचान हेमंत (22) पुत्र जोगिन्द्र लाल, साहिल (12) पुत्र वीर राम, वीर राम (36) पुत्र सुखा व जोगिन्द्रपाल (46) पुत्र चुन्नी लाल सभी निवासी गुरदासपुर के रूप में की गई है। नगरोटा क्षेत्र में मोटर साइकिल स्लीप हो जाने के कारण घायल एक व्यक्ति विजय कुमार पुत्र मखोली राम निवासी उधमपुर को जीएमसी में भर्ती करवाया गया है। कानाचक्क क्षेत्र व नरवाल क्षेत्र में घटी विभिन्न दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए।

घायलों की पहचान महिन्द्र सिंह पुत्र जगतर सिंह निवासी मालपुर व जहूर अहमद निवासी जानीपुर के रूप में की गई है। पुलिस ने सभी मामले संबंधित पुलिस स्टेशनों में दर्जकर करवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
Close