Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

हवाला मामला : इस एयर होस्टेस समेत दो को 14 दिन की जेल

नई दिल्ली, 11 जनवरी : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डायरेक्टरेट ऑफ रेव्यू इंटेलीजेंस ( डीआरआई ) द्वारा गिरफ्तार हवाला ऑपरेटर अमित और जेट एयरवेज की एयर होस्टेस देवशी कुलश्रेष्ठ को चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पिछले 9 जनवरी को कोर्ट ने दोनों को दो दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। डीआरआई ने अमित को 9 जनवरी को गिरफ्तार किया जबकि एयर होस्टेस को 8 जनवरी को दिल्ली से हांगकांग जा रही फ्लाइट से नीचे उतारा था।

कैसे पकड़ी गई एयर होस्टेस और हवाला ऑपरेटर अमित मल्होत्रा ? जानिए पूरा  मामला

अमित के पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार के घर में छापेमारी के दौरान 3 लाख नकद और 16 सौ अमेरिकी डॉलर मिले थे। बताया जा रहा है कि अमित ने फ्लाइट में ही एयर होस्टेस से दोस्ती की और एयर होस्टेस को हवाला का पैसा ले जाने के लिए मनाया। एयर होस्टेस दो महीने में सात बार हांगकांग पैसा ले जा चुकी है।

डीआरआई ने एयर होस्टेस के पास से साढ़े तीन करोड़ रुपये की कीमत के अमेरिकी डॉलर बरामद किए थे। बताया जा रहा है कि जितना पैसा बाहर भेजा जाता था उसका आधा पैसा यह एयर होस्टेस खुद लेती थी। पिछले दो महीने से यह एयर होस्टेस फ्लाइट से लगातार पैसा भेज रही थी। (हि.स.)। 

Related Articles

Back to top button
Close