खबरे

एक भिखारी के घर में आग लगने से लाखो रूपये जलकर राख ..

अनिल वर्मा (13 जनवरी 2016)

कल्याण := मुंबई के ठाणे जिला से सटे कल्याण के मोहने गाव इलाके मे एक भिखारी के झोपडी मे आग लगने से घर के कपडे के साथ बोरियो में रखे लाखो रूपये जल कर खाक हो गया .आग बुझाते समय  दमकल अधिकारियो की नजर करीब 4 बोरियो में भरे जलते रुपयों पर पड़ी उसके बाद पहले बोरियो में भरे रूपये को बुझाया और नोट से भरी कुछ बोरीयो को सुरक्षित बचा लिया .

      गौरतलब है की  मोहम्मद रेहमान और उनकी पत्नी फातिमा कल्याण के मोहने इलाके के लहुजी नगर स्थित झोपडी मे रेहते थे. और इनको तीन बेटे एक बेटी है . और वह रेल्वे कार्यालय में कुर्सी बनाया करते थे . लेकिन कमजोर आँखों के कारण इन्होंने यह काम करना समय से पहले ही छोड़ दिया .साथ ही इनके बच्चो ने भी इनका साथ छोड़ दिया और बुढ़ापे में दूसरा कोई सहारा न होने के कारण  मोहम्मद अब्दुर रेहमान अपनी बीबी और अपना पेट पालने के लिए मुंबई से लेकर कर्जत और कसारा तक सभी इलाको में जा जा कर भिख मांगना शुरु कर दिया. पिछले ८ सालो मे उन्होंने मांगकर लाखो की  पुंजी 4 बोरियो में भर कर घर में ही रखा था .जिसमे 5 ,10, 50 ,100  रूपये की नोट 4 बोरियो में और  चिल्लर को ड्रम में भरा था .लेकिन 13 जनवरी 2016 को रात में जब वह अपनी बीबी के साथ अपने घर ( झोपड़े) में  थे , उसी दरमियान उनके घर में जल रहे चिराग से अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते उनके पुरे झोपड़े को अपनी चपेट में ले लिया . जिसमे उनके घर के कपड़ो के साथ साथ 3 बोरियो में भरे रूपये जल कर राख हो गए, जबकी बोरी में भरे रूपये को बचाने में दमकल कर्मियों को सफलता मिली , वही इस दौरान वहा मौजूद कुछ लोगो ने बोरियो में भरे रूपये पर हाथ साफ करने मौका नहीं छोड़ा .अब कल्याण पुलिस इस आग जनी की जाँच में जुट गयी है.

 

Related Articles

Back to top button
Close