खबरेदेशनई दिल्ली

9 मार्च से शुरू होगी CBSE की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा.

नई दिल्ली : 9 Jan = पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं की परीक्षा एक हफ्ते देर से शुरू होगी। सीबीएसई के मुताबिक यह परीक्षा इस साल 9 मार्च से शुरू होंगे। आम तौर पर सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षा मार्च के पहले हफ्ते में ही शुरू हो जाती हैं।

सीबीएसई की जनसम्पर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा तिथियों के बीच व्यावहारिक अंतर रहे ताकि छात्रों को हर विषय की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड के निर्वाचन आयोग से अनुमति बगैर कार्यक्रम घोषित करने और तत्काल बाद आयोग द्वारा उसे निरस्त करने के बाद सीबीएसई ने परीक्षा तिथि की घोषणा रोक दी थी। हर साल सीबीएसई जनवरी के पहले सप्ताह में परीक्षाओं की घोषणा करता है जो मार्च के पहली तीन तारीखों से शुरू होती हैं लेकिन इस बार इसे सप्ताह भर टाला गया है।

आगे पढ़े : अगला मैच खेलेंगी गीता फोगाट , उनकी फ्रेंचाइजी यूपी दंगल ने किया कंफर्म.

वर्ष 2016 के मुकाबले इस वर्ष 33,241 अधिक छात्र कक्षा 12 की परीक्षा देंगे। इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा 10,98,420 विद्यार्थी देंगे जबकि वर्ष 2016 में 10,65,179 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या 250 से ज्यादा कम हुई है। वर्ष 2016 में जहां 3,757 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, वहीं इस वर्ष इनकी संख्या 3,503 ही है। इसी तरह स्कूलों की संख्या में भी पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है। पिछले साल 10,093 स्कूलों के बच्चों ने बाहरवीं की परीक्षा दी थी जबकि इस बार 10,677 स्कूल के छात्र परीक्षा में बैठेंगे।

16.67 लाख से अधिक देंगे दसवीं की परीक्षा

कक्षा 10 में इस बार 16,67,573 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है जबकि पिछले साल 14,91,371 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। इनमें से 8,84,710 छात्र बोर्ड आधारित और 5,82,863 विद्यार्थी स्कूल आधारित परीक्षा देंगे। इस बार कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा के लिए 3,974 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि 16,354 स्कूलों के छात्र परीक्षा देंगे।

कक्षा 12 की परीक्षा का कार्यक्रम

09 मार्च 2017- अंग्रेजी (इलेक्टिव और कोर)
15 मार्च 2017- भौतिक शास्त्र
16 मार्च 2017- बिजनेस स्टडीज
20 मार्च 2017- गणित
23 मार्च 2017- इतिहास
25 मार्च 2017- रसायन शास्त्र
27 मार्च 2017- इंफोर्मेशन प्रैक्टिसेज और कंप्यूटर साइंस
29 मार्च 2017- अकाउंटेंसी
03 अप्रैल 2017- राजनीतिक शास्त्र
05 अप्रैल 2017- जीव विज्ञान
06 अप्रैल 2017- भूगोल
10 अप्रैल 2017- शारीरिक शिक्षा
17 अप्रैल 2017- अर्थशास्त्र
18 अप्रैल 2017- गृह विज्ञान
22 अप्रैल 2017- हिंदी (इलेक्टिव और कोर)
27 अप्रैल 2017- संस्कृत (इलेक्टिव और कोर)

कक्षा 10 का परीक्षा कार्यक्रम

10 मार्च 2017- हिंदी (कोर्स ए और बी)
22 मार्च 2017- विज्ञान
25 मार्च 2017- संस्कृत
30 मार्च 2017- अंग्रेजी
03 अप्रैल 2017- गणित
08 अप्रैल 2017- सामाजिक विज्ञान
10 अप्रैल 2017- गृह विज्ञान

Related Articles

Back to top button
Close