Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

900 करोड़ साल पहले की प्रजाति का पाया गया कोबरा, आज भी हैं  उसको नाखून और पैर

 नई दिल्ली (25 जून): तेलंगाना के खम्मम जिले के रामपुर में एक 900 करोड़ साल पहले की प्रजाति का कोबरा  सांप दिखाई दिया है, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। यह सांप ऐसी प्रजाति से है, जो 900 करोड़ साल पहले पाए जाते थे।

ये कोबरा करीब छह फीट लंबा है। इस सांप की खासियत है कि इस सांप के शरीर में पैर है। यहां तक की इन पर बाकायदा नाखून भी मौजूद है। शरीर के बीचों बीच निचले हिस्से में पैर और उनपर नाखून स्पष्ट नजर आ रहे हैं।

kbn10 news ...,kobra

इस दुर्लभ सांप को देखकर किसान और उसके परिवार वाले लोग काफी घबरा गए। वे डर के मारे घर से निकलकर भाग निकले। इसके बाद सांप को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है। जिस संस्था ने सांप को बरामद किया है, उसका मानना है कि करीब 900 करोड़ साल पहले धरती पर ऐसे सांप पाए जाते थे, जिनके पैर और नाखून हुआ करते थे।

सांप के पैर होने की खबर सुनकर हर कोर्इ हैरान रह गया है। बहुत से लोग तो इस पर विश्वास तक नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि ये मामला सामने आने के बाद हर कोर्इ इस सांप को दुर्लभ मान रहा है आैर इसे देखना चाहता है।

आगे पढ़े :  चुनाव आयोग से ‘आप’ को झटका, लाभ के पद मामले में दलीलें खारिज

Related Articles

Back to top button
Close