खबरे

AK 47 खरीदकर हौंडा शोरुम मालिक की हत्याकांड करने वाले गिरफ्तार ,कैश वेन लुट कर खरीदा था AK 47.

AK47S(सुशिल सिंह ) :मऊ = जनपद के चिरैयाकोट कस्बे में 22 मार्च को दिन दहाड़े हौंडा शोरुम मालिक विनोद सर्राफ की हत्या के मामले में पुलिस ने पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया । हालाँकि इस बहुचर्चित हत्याकांड  का मुख्य सूत्रधार व सरगना और हत्या में इस्तेमाल एके 47 अभी पुलिस की पहुँच से कोसो दूर है।

पुलिस अधीक्षक ने हौंडा शोरुम मालिक की हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि २२ मार्च को हौंडा शोरुम मालिक की हत्या कर दी  गई थी .जिस हत्याकांड मे पुलिस टीम द्वारा पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.और शेष तीन अभियुक्तों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा .पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अरबाज ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए यह बताया कि विगत दिनांक 14 दिसंबर 2015 को चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के कर्मी ट्यूबवेल के पास से स्टेट बैंक चिरैयाकोट के कैशियर द्वारा मोहम्मदाबाद से बोलेरो गाड़ी (कैश वैन) से लाया जा रहा था जिसे हम लोगो ने ही लुटा था जिसमे करीव तीस लाख रूपये थे .लुटे गए पैसे से हम लोगो ने योजना के अनुसार इस घटना को अंजाम देने के लिए  असलहे व कारतूस ख़रीदे थे, साथ ही 15 लाख रूपये की AK 47 भी खरीदी थी जिससे हम लोगो ने हौंडा शोरुम मालिक की हत्या की थी .जब की अब भी इस हत्याकांड का मुख्य सूत्र धार और हत्या में उपयोग की गयी AK 47 अब भी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है .

Related Articles

Back to top button
Close