Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

दिल्ली में कोरोना से अब तक 148 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,755 हुई

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के कारण 19 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 148 हो गयी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि नगर में संक्रमण के 422 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,755 हो गयी। शनिवार को मामलों की कुल संख्या 9,333 थी और 129 लोगों की मौत हुयी थी। बृहस्पतिवार को 472 नए मामले सामने आए थे जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है।

देश के हर राज्य में कोरोना तेजी से फैलते जा रहा है। महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 4987 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 120 लोगों की मौत सामने आई है।

वहीं पूरे देश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर चुका है। देश में कुल 90,927 मामलों की पुष्टी की जा चुकी हैं। वहीं 2872 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में रविवार तक कुल 90,927 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 53,946 मरीजों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वहीं 34,109 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना से 2872 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close