Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

दिल्ली में कोरोना के 310 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 7233

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 310 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7233 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 73 है।

दिल्ली सरकार की सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक नौ मई रात 12 बजे से 10 मई रात 12 बजे तक कोरोना के 310 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7233 हो गई है। वहीं कोरोना से 60 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 2,129 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जबकि 73 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा 5031 अभी एक्टिव केस हैं। दिल्ली में जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या कम होकर 83 रह गई है। दिल्ली में अब तक 97,678 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close