Home Sliderखबरेदेशमहाराष्ट्रराज्य

निर्वाचन आयोग ने लिया महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव कराने का फैसला, जल्द जारी होगी अधिसूचना

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव कराने की अनुमति दे दी है। इसे लेकर जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी और 21 दिनों के अंदर चुनाव को संपन्न करा लिया जाएगा। 27 मई से पहले प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं चुनाव के दौरान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भी आवश्यक दिशानिर्देश सुनिश्चित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि महा विकास अघाड़ी सरकार ने उद्धव ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने के लिए नौ अप्रैल व 28 अप्रैल 2020 को मंत्री समूह की बैठक में प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल के पास भेजा था। लेकिन राज्यपाल ने महाविकास अघाड़ी के इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था। इसके बाद गुरुवार को जब शिवसेना नेता फिर से उनसे मिलने गए तो राज्यपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर रिक्त सीटों का चुनाव करवाए जाने की सिफारिश की।

उद्धव ठाकरे ने 28 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उद्धव ठाकरे विधानसभा व विधान परिषद के सदस्य नहीं है और उनके लिए नियमानुसार 6 महीने के अंदर किसी एक सदन का सदस्य बनना अनिवार्य है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close