भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को अपने परिवार के साथ हेलिकॉप्टर से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली पहुंच गए हैं। वे यहां पतलीकूहल स्थित अपने फाइव स्टार होटल में तीन दिन रुकेंगे और परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे। आगामी 18 नवम्बर को उनका 72वां जन्मदिन है। सीएम कमलनाथ अपनी पत्नी अलका नाथ के साथ लम्बे अरसे बाद मनाली पहुंचे हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मनाली के पास पतलीकूहल एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां सीएम कमलनाथ का ‘स्पैन रिजॉर्ट एंड स्पा’ नामक पांच सितारा होटल है। इस होटल का कामकाज उनके दोनों पुत्र नकुलनाथ और बकुलनाथ देखते हैं। नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद भी हैं, इसलिए अब बकुलनाथ ही इस होटल को संभाल रहे हैं। सीएम कमलनाथ शनिवार को सुबह यहां पहुंचे तो स्थानीय कांग्रेसी नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचर उनका स्वागत किया। इनमें मनाली विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा, देविंदर नेगी, पूर्व अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़ व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। सीएम कमलनाथ के करीबी देवेंद्र नेगी के अनुसार वे अपने परिवार के साथ यहां तीन दिन रहेंगे। हिस