Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

PNB घोटाला : ईडी ने नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

नई दिल्ली ( 1 अक्टूबर ): देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देने के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। ईडी ने नीरव के खिलाफ भारत सहित चार देशों में बड़ी कार्रवाई की है। नीरव मोदी और उसके परिवार की 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। इसमें प्रॉपर्टीज और बैंक अकाउंट्स शामिल हैं।

प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) के तहत इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने न्यूयॉर्क (अमेरिका) में नीरव मोदी की 216 करोड़ रुपये मूल्य की 2 अचल संपत्ति जब्त की है।

अरबपति जूलर नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी ने PNB में करीब 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम दिया है। घोटाले का पर्दाफाश होने से पहले दोनों इस साल जनवरी में देश छोड़कर फरार हो गया था।

Related Articles

Back to top button
Close