Home Sliderखबरेदेशपंजाबराज्य

पंजाब : कैप्टन का आदेश जिला उपायुक्तों ने ठुकराया, 21 जिलों में नहीं दी कर्फ्यू में ढील

चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में गुरुवार से कर्फ्यू में ढील दिए जाने का ऐलान किया था लेकिन आज पंजाब के 21 जिला उपायुक्तों ने कर्फ्यू में ढील नहीं दी। इसके पीछे उनका तर्क था कि पंजाब में अचानक से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रदेश में 17 मई तक कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान करते हुए गुरुवार से रोजाना सुबह सात बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दिए जाने का ऐलान किया था जिसके चलते गुरुवार की सुबह केवल पंजाब के लुधियाना में ही कर्फ्यू में ढील दी गई। इसके उलट पंजाब के अन्य किसी भी जिले में आज सुबह ढील नहीं दी गई।

पंजाब के लगभग सभी जिला उपायुक्तों ने कर्फ्यू में ढील दिए जाने के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है। अब पंजाब सरकार दोबारा इस मुद्दे पर बैठक करके कर्फ्यू में ढील देने के बारे में फैसला लेगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close