Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

सुमित नागल ने जीता पीएसडी बैंक नोर्ड ओपन ट्रॉफी का खिताब

बर्लिन। कोरोना वायरस महामारी के बीच देश के लिए टेनिस जगत से एक अच्छी खबर आई है। भारतीय युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नोर्ड ओपन ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है।

वर्तमान में भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नागल ने खिताबी मुकाबले में दूसरे वरीय जर्मनी के डेनियल मासुर को 6-1, 6-3 से हराकर खिताब जीता।

खिताबी जीत के बाद नागल ने कहा, “चार महीने बाद यहां वापसी करना अच्छा लगा। इस समय इस टूर्नामेंट में खेलना अच्छा भी है और हकीकत से परे भी। यह अच्छा छोटा सा टूर्नामेंट था जिसमें 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और यह जगह जहां मैं ट्रेनिंग करता हूं उससे दूर भी नहीं हैं। इसिलए मैंने सोचा कि मैं इसमें खेलता हूं।”

नागल ने इससे पहले अपना अंतिम मैच डेविस कप में क्रोएशिया के खिलाफ मार्च में खेला था।

नागल ने कहा कि उन्होंने पहले जितने टूर्नामेंट खेले हैं उनके मुकाबले इस टूर्नामेंट का अनुभव अलग था। खिलाड़ियों का तापमान चैक किया गया और कोर्ट पर जाने से पहले उन्हें हाथ धोने पड़े।

उन्होंने कहा, हर किसी को कम से कम दो मीटर दूर रहना था। यह ऐसी चीज है, जिसके बारे में आपको बार-बार याद करना पड़ता है जैसे की आप हाथ सैनेटाइज करते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close