खबरेपश्चिम बंगाल

अब ओडिसा में भी मोदी विरोध आंदोलन करेगी टीएमसी.

कोलकाता, 08 जनवरी = नोटबंदी व चिटफंड मामलों में तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बंगाल में लगातार आंदोलन कर रही तृणमूल कांग्रेस अब ओडिशा में भी मोदी विरोधी आंदोलन को गति देने की फिराक में है। इस उद्देश्य से रविवार को ही तृणमूल कांग्रेस का चार सदस्यीय दल भुवनेश्वर रवाना हो रहा है।

आगे पढ़े: छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की हैवानियत की शिकार हुई 16 महिलाये.

तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी के नेतृत्व वाले इस दल में पार्टी के एक और महासचिव व सांसद सुब्रत बख्सी, पूर्व कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य तथा पूर्व ऊर्जा मंत्री मनीष गुप्ता शामिल होंगे। गौरतलब है कि रोजवैली मामले में तृणमूल के दो सांसदों तापस पाल व सुदीप बनर्जी को कोलकाता में गिरफ्तार किए जाने के बाद भुवनेश्वर ले जाया गया था।

यही वजह है कि तृणमूल ने बंगाल के बाद ओडिशा को मोदी विरोधी आंदोनल का दूसरा पड़ाव बनाना चाहती है। चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ओडिशार्टी समर्थकों को साथ लेकर चिटफंड मामले में सांसदों की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ भुवनेश्वर व राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन करेंगे। सूत्रों के अनुसार तृणमूल नेता गिरफ्तार सांसदों से मुलाकात भी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close