खबरेदेशनई दिल्ली

आप ट्रेड विंग ने की इनकम टैक्स में राहत की मांग

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर =  आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग ने केन्द्र सरकार से इनकम टैक्स में राहत देने की मांग की है। आप ट्रेड विंग ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि इनकम टैक्स में छूट की सीमा को 10 लाख रुपये तक किया जाना चाहिए| इसके साथ ही 10 लाख रुपये से अधिक आय पर फ्लैट 15 प्रतिशत इनकम टैक्स लगना चाहिए।

आप ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि टैक्स की दर जितनी कम होगी, उतनी ही कंप्लायंस बढ़ेगी| साथ ही टैक्स दर कम होने से ज्यादा से ज्यादा लोग टैक्स देने को प्रेरित होंगे और लोगों पर टैक्स का बोझ भी कम पड़ेगा।

गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में 2.5 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है जबकि 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की आमदनी पर 10 फीसदी टैक्स देना होता है। 5 लाख से 10 लाख रुपये तक की आमदनी पर 20 फीसदी और 10 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी पर 30 फीसदी की दर से टैक्स देना होता है।

आप ट्रेड विंग का कहना है कि सरकार को ये तीनों स्लैब खत्म करके 10 लाख से ऊपर की आय पर फ्लैट 15 फीसटी टैक्स लगा देना चाहिए क्योंकि 30 फीसदी टैक्स बहुत ज्यादा है और लोगों की कमाई का एक तिहाई हिस्सा टैक्स में चला जाता है।

Related Articles

Back to top button
Close