खबरेमध्यप्रदेश

किसानों की खेती को फायदे का धंधा बनाने के प्रयास जारी : कृषि मंत्री

भिण्ड, 05 जनवरी =  प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि केन्द्र राज्य सरकार के माध्यम से किसानों के हित में अनेक योजनाऐं संचालित की है। जिनका सीधा लाभ किसानों को मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही किसानों की आय को दो गुना करने के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण की दिशा में अनेक योजनाओं के अन्तर्गत लाभ देने की दिशा में कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिससे किसान अपनी खेती को फायदा बनाने सक्षम बन रहे है। कृषि मंत्री बिसेन ने यह बातें गुरुवार को जिले की अटेर विधानसभा के ग्राम जनौरा एवं किशूपुरा में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

कृषि मंत्री बिसेन ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से प्रदेश के विकास का क्रम निरंतर जारी है। इसी दिशा में भिण्ड जिले की अटेर विधानसभा के क्षेत्र में अनेक कार्य कराए गए है। इन कार्यो को कराने में पूर्व विधायक डॉ. अरविन्द भदौरिया की महति भूमिका रही है। उनके द्वारा क्षेत्रों में सडको का जाल बिछाया गया है। साथ ही विद्युत उपकेन्द्र लाने की पहल की गई है। इन सुविधाओं से क्षेत्र के किसान और नागरिक लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि विकास को आगे बढ़ाने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शहरी एवं ग्रामीण अंचलो का संर्वागीण विकास कराया जा रहा है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को बडे पैमाने पर लाभान्वित किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की जा चुकी है। इसी दिशा में मप्र सरकार हर गरीब को पक्का मकान बनाने की दिशा में प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि ग्राम जनौरा में ग्राम पंचायत के सरपंच जितेन्द्र पाण्डेय ग्राम विकास की दिशा में कार्यो को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी दिशा में इस ग्राम में दो सीसी सड़क और बनाने का शिलान्यास किया गया है।

आगे पढ़े : 350वें प्रकाशोत्सव पर आये पीएम मोदी से नीतीश की बढ़ी नजदीकियां, लालू व तेजस्वी पड़े अलग-थलग

कृषि मंत्री ने कहा कि अटेर क्षेत्र के किसान कडी मेहनत के साथ खेती के व्यावसाय को आगे बढा रहे है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक पद्वति से खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में दिनों दिन प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि किशूपुरा में सभी प्रकार की सुविधाऐं पूर्व विधायक डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी। जिसमें पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया द्वारा सहयोग दिया जावेगा।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अटेर क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ.अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि अटेर विधानसभा के विधायक रहते हुए 500 करोड़ की सड़के बनाने की पहल की गई है। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा फूप समारोह में 24 नई सड़के और स्वीकृत की गई है। जिनसे अटेर क्षेत्र का हर गांव जुड़ेगा। साथ ही अंतिम छोर तक के गांवो को सड़क पर चलने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से अटेर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया ने कहा कि अटेर क्षेत्र के किसानो को जिला सहकारी बैंक के माध्यम से ऋण देने की सुविधा में सहयोग दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा किसानों को खाद बीज ऋण पर देने पर जीरो प्रतिशत के स्थान पर एक लाख रूपये ऋण लेने पर मात्र 90 हजार रूपये भरने की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान आधुनिक पद्वति से खेती की पैदावार को निरंतर आगे बढ़ावे।

Related Articles

Back to top button
Close