खबरेदेशनई दिल्ली

कोहरे के कारण 5 राजधानी, 2 शताब्दी सहित 56 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली, 04 जनवरी=  घने कोहरे के कारण बुधवार को 5 राजधानी और 2 शताब्दी जैसी विशिष्ट रेलगाड़ी तथा 49 मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ी नौ घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को रेलगाड़ी संख्या 12302 कोलकाता राजधानी नई दिल्ली को पूर्व निर्धारित समय 16:55 के स्थान पर 19:00 बजे, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी को 16:25 के स्थान पर 20 बजे, 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी को 17:05 की बजाय 20:30 बजे, 12954 अगस्त क्रांति राजधानी को 16:50 बजे के स्थान पर 18:30 बजे और 22694 निजामुद्दीन-एसबीसी राजधानी एक्सप्रेस को 20:45 के स्थान पर 22:10 बजे रवाना किया गया।

इसके अलावा नई दिल्ली कालका शताब्दी एक्सप्रेस को नौ घंटे से अधिक विलंब से चलाया जा रहा है। उसके प्रस्थान का समय 7:40 निर्धारित था लेकिन उसके प्रस्थान का समय 17:30 तय किया गया है। 12013 नई दिल्ली- अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस को एक घंटा विलंब से चलाया गया।

यहाँ पढ़े :मन चाही लड़की से शादी करने के लिए दुल्हे को करना पड़ता है यह खतनाक काम . 

इसके अलावा 49 अन्य मेल व एक्सप्रेस को भी कई घंटे विलंब से चलाया जा रहा है। इसमें शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, झारखंड सप्तक्रांति एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, निजामुद्दीन कोटा दैनिक सुपर फास्ट विशेष रेलगाड़ी, पातलकोट एक्सप्रेस, फिरोजपुर एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ, श्रमजीवी एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, जी टी एक्सप्रेस, सप्त क्रांति एक्सप्रेस, श्री गंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का एक्सप्रेस, यूपीएस क्रांति एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, बीडीटीएस गरीब रथ, निजामुद्दीन-एलटीटी एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, कोटा जनशताब्दी, दक्षिण एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, नई दिल्ली-इलाहाबाद दुरंतो, पूर्वोत्तर एक्सप्रेस, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस और शिवगंगा एक्सप्रेस शामिल हैं।

आगे भी पढ़े : घर में है चार या अधिक बेटियां, तो मुफ्त में देखें ‘दंगल’

Related Articles

Back to top button
Close