उत्तर प्रदेशखबरे

डीएम ने कानपुर शहर को 16 सेक्टरों में बांटा, हुड़दंग करने वाले जाएंगे जेल

कानपुर, 30 दिसम्बर =  नए साल को खास मनाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट व हाइवे के होटलों पर पार्टियों की तैयारियां की जा रही है। वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि पार्टी में हुड़दंग और सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर मजिस्ट्रेट कार्रवाई करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों को जेल भी भेजा जाएगा।

बता दें कि गत वर्ष 31 दिसम्बर की रात नवयुवकों ने शराब पीकर खुलेआम सड़क पर वाहनों को दौड़ाया था, जिससे सड़क हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। वहीं महिलाओं से छेड़छाड़ की वारदातें भी हुई थीं।

डीएम कौशलराज शर्मा ने ऐसी वारदातों को रोकने के लिए शुक्रवार को जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए हैं कि शहर को 16 सेक्टरों में बांटा जायेगा। इस सेक्टर में आने वाले होटल, रेस्टोरेंट, क्लब में मजिस्ट्रेट कैमरे के साथ अपनी निगरानी रखेंगे। शहर के सभी सीमाओं के साथ विभिन्न चौराहों पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चलायेगी, यदि शराब पीकर कोई भी वाहन चलाता हुआ पकड़ा जायेगा, तो पुलिस उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए जेल भेजेगी। होटल में महिलाओं की सुरक्षा का बेहतर ख्याल रखा जायेगा। अगर किसी भी प्रकार को कोई घटना की आशंका देखी जाती है तो मजिस्ट्रेट तुरंत एक्शन लेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close