खबरेदेश

नाभा जेलब्रेक: हरमिंदर मिंटू समेत पांचों आरोपी 9 तक न्यायिक हिरासत में

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर =  पंजाब की नाभा जेलब्रेक कांड के आरोपी और खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू समेत पांचों आरोपियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 9 जनवरी तक के लिए जेल भेज दिया है ।

पटियाला हाउस कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतबीर सिंह लांबा ने पांचों को 9 जनवरी तक के लिए जेल भेज दिया । इसके पहले पटियाला कोर्ट ने आज तक के लिए जेल भेजा था जिसके बाद पंजाब पुलिस ने हरमिंदर की ट्रांजिट रिमांड मांगी थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया था।

हरमिंदर को 28 नवंबर को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था । नाभा जेल से भागने के बाद मिंटू ने हरियाणा के कैथल में अपनी दाढ़ी मुंड़वा ली थी ताकि पहचाना न जा सके । कैथल से वह जीप में सवार होकर अपने साथी कश्मीर सिंह के साथ कुरुक्षेत्र पहुंचा और कुरुक्षेत्र से बस से पानीपत गया। फिर वह पानीपत से बस से दिल्ली पहुंचा । लेकिन आईबी की खुफिया सूचना पर उसे दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से गिरफ्तार किया गया । हरमिंदर ने निजामुद्दीन स्टेशन से मुंबई के पनवेल जाने का टिकट भी लिया था जहां से वो गोवा और फिर गोवा से विदेश जाने की फिराक में था ।

Related Articles

Back to top button
Close