खबरेस्पोर्ट्स

पहले स्थान पर बने रहे आस्विन , वही जडेजा दूसरे स्थान पर.

नई दिल्ली, 08 जनवरी= आईसीसी की गेंदबाजों की जारी ताजा रैंकिंग में दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। दूसरे स्थान पर रविंद्र जडेजा भी बने हुए हैं।

अश्विन (887 अंक) और जडेजा (879 अंक) सूची में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं जबकि 29 अंक हासिल करने वाले आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (860 अंक) पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा की भी रैंकिंग में सुधार हुआ है| वह 9 पायदान की छलांग से सूची में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष-20 में शामिल एक अन्य भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 19वें स्थान पर हैं।

आगे पढ़े : बसपा के हाथी को गोरखपुर-बस्ती मंडल में भी मिले महावत.

बल्लेबाजों की सूची में स्टीव स्मिथ 933 अंक से शीर्ष पर कायम हैं, जबकि उन्हें चार रैंकिंग अंक का नुकसान हुआ है। भारतीय कप्तान कोहली इसमें 875 अंक से उनके बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। शीर्ष-10 में और कोई भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है। चेतेश्वर पुजारा 12वें और अजिंक्य रहाणे 16वें स्थान पर हैं। आईसीसी टैस्ट रैंकिंग में भारत 120 रेटिंग अंक से शीर्ष पर काबिज टीम है और आस्ट्रेलिया से आगे है जो 109 अंक से दूसरे स्थान पर काबिज है।

Related Articles

Back to top button
Close