खबरे

पालघर की सडको में कमर तोड़ गड्ढो से लोग परेशान.pwd और पालघर नगर परिषद ने अपने अपने हाथ किये ऊपर.

2 (3)संजय सिंह ठाकुर :=पालघर जिले की मुख्य सड़क पालघर- माहीम  सडक में कमर तोड़ गड्ढे पड़ने के कारण लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ,वही  pwd के अधिकारियो और पालघर नगर परिषद ने इस सडक बनाने को लेकर अपने अपने हाथ ऊपर कर दिया है .

ठाणे जिला से अलग होकर पालघर नया जिला बनने के बाद लोगो को लगा था कि अब पालघर में बुनियादी  सुबिधाए बेहतर होगी लेकिन लोगो के सपनो पर बारिश ने पानी फेर दिया , पहली बारिश में ही पालघर रेलवे स्टेशन से माहिम की तरफ जाने वाली पालघर- माहीम  सडक में कमर तोड़ गड्ढो का जाल बन गया है जिसके कारण पैदल चलने वाले से लेकर कार व अन्य गाड़ी से चलने वालों को सड़क पर पड़े कमर तोड़ गड्ढे के कारण काफी मुश्किलों का  सामना करना पड़ता है ,और सभी लोगो को इस सड़क पर हीचकोले खाते हुए आना जाना पड़ता कितनी बार इन गड्ढे में मोटर सायकल सवार गिरने के कारण जख्मी भी हो गए है . खास बात यह है कि इस सड़कों से पालघर के कलेक्टर अभिजीत बांगर समेत जिला के आला अधिकारी प्रतिदिन दर्जनों बार आते जाते है ,लेकिन उन्हें भी इन सड़कों से कोई फर्क नहीं पड़ता ,और सडक में पड़े गड्ढे उन्हें दिखाई नहीं देते है .और इन्ही गड्ढो में वह रोज हिचकोले खाते हुआ आते जाते है . पालघर महिम सडक के साथ -साथ ,पालघर बोईसर सडक , मनोर रोड .पालघर कलेक्टर ऑफिस जाने वाली सडक व अन्य सडको की हालत कुछ नयी नहीं है .

 इस सडक का निर्माण काम हुआ राजनितिक शिकार ?……………

palghar nagar prishad logoकुछ दिन पहले इस सडक को बनाने के लिए पालघर नगर परिषद ने करीब साढ़े पांच करोड़ रूपये पास किये थे .लेकिन यह सड़क बनने के पहले ही राजनितिक  शिकार हो गयी .और पालघर नगर परिषद में सत्ता धारी पार्टी शिवसेना के ही करीब 10 नगर सेवको ने यह कहते हुए इस सडक को बनाने का विरोध किया था की पुरे नगर परिषद का बजट ही करीब 5 करोड़ है और इस सडक को बनाने के लिए साढ़े पांच करोड़ कहा से लायेगे साथ ही बाकी सड़के बनाने व अन्य इमर्जन्सी कामो को लिए हम निधी कहा से लायेगे ,रही इस सडक की बात तो यह सडक pwd के अंडर है और इसे बनाने का काम उस विभाग का है इस सड़क पर पालघर नगर परिषद क्यू खर्च कर रही है ,जिसके बाद इसका निर्माण काम रुक गया था ,और 15 दिन की बारिस में ही इस सड़क की हालत बद से बदतर हो गयी है ,

क्या कहते है Pwd के अधिकारी ………….

सडक में पड़े इन गड्ढो को लेकर pwd के अधिकारियो ने आपने हाथ ऊपर करते हुए कहा की इस सडक की जो दुर्दशा है उसका जिम्मेदार पालघर नगर परिषद है . क्यू की इस सडक के किनारे दोनों तरफ नाले का निर्माण और सडक के दोनों साईड के पट्टे का काम पालघर नगर परिषद् ने किया है जो काम बराबर नहीं है जिसके कारण इस सडक की यह दुर्दशा हुयी है . और इसे बनाना पालघर नगर परिषद का काम है उसके लिए जो परमिशन हमारे डिपार्ट मेंट से चाहिए वह हमने पहले दे दिया है .

अरुण माने स्थानिक निवासी …………….

arun maneपालघर के नगर सेवक और नगर परिषद पालघर वासियों के साथ मजाक कर रही इनके आपसी झगड़े के कारण इस सडक की यह हालत हुयी है आगर यह सडक pwd के अंडर है तो इस सडक के किनारे पालघर नगर परिषद ने अपने मनमानी के हिसाब से नाले का निर्माण क्यू करवाया .और गणेश कुंड से लेकर पालघर चारास्ते तक pwd के रास्ते में रोड लाईट क्यू लगवाया और कई जगह दुसरे डिपार्ट मेंट के जमीन में शौचालय क्यू बनवाया यह सब इनके बहाने है . नगर सेवको की लडाई में केवल पालघर की जनता पिस रही है .

  अनिल मिश्र स्थानिक निवासी……………

Anil mishra kot 2 palghar sadk khbarपालघर की सडको की जो हालत है वह पालघर के शिवसेना के नगर सेवको की आपस की लडाई के कारण है . और इनके झगड़े में पालघर की जनता पिस रही है . और पालघर के कलेक्टर से लेकर सभी अधिकारी कुम्भकर्ण की नीद सो रहे है . आये दिन कोई न कोई इन गड्ढो में गिरता है .लोगो का चलना दुस्वार हो गया है .क्या लोगो के यही अच्छे दिन है . यह रस्ता किसका है हमें इससे क्या लेना देना हम लोगो इन नगर सेवको को चुनकर पालघर नगर परिषद में इस लिए भेजा है की पालघर सड़के .व अन्य बुनयादी सुबिधाये हम लोगो को अच्छी मिले जो इनकी जिम्मेदारी है .

अगर आप पालघर के रहवासी है इस विषय पर अपना विचार रखना चाहते है तो आप अपना नाम मोबाईल नंबर .और अपने विचार लिख कर हमें इस [email protected] पर मेल करे.यह हमें व्हाट शाप  whataap 1 नंबर 8551800625 पर भी भेज सकते है .

kbn10 news sadak 01

 

Related Articles

Back to top button
Close