केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर,13अगस्त : पालघर जिला के चिंचनी में गाय काटने को लेकर बजरंग दल के लोगो द्वारा हंगामा करने के बाद वानगांव पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज करके तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है।
बता दे कि बोईसर के रहने वाले बजरंग दल के पालघर जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ईद के दिन उन्हें किसी अज्ञात व्यक्त ने फोन करके जानकारी दिया कि चिंचनी में आज कुछ गाय को काटा गया है। और उसने अवशेष को जेसीवी से एक गड्ढा बनाकर उसमें गड़ा जा रहा है ।
सूचना मिलते ही बजरंग दल के लोग वहां जमा हो गए और घटना की सुचना मिलते ही वानगांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चंदन का कहना है जब हम लोगों ने वहां पहुंच कर देखा तो एक गड्ढे में बड़ी संख्या में काटे गए गायो के अवशेष को गड्ढे में डालकर उस पर मट्टी डालने की तैयारी चल रही थी . जिसके बाद गडढ़े में पड़े गायो के अवशेष और गाय काटने को लेकर एक समुदाय और बजरंग दल के लोगो मे काफी नोक झोंक हुई ।और देखते ही देखते पुरे क्षेत्र में तनाव फ़ैल गया .
बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए बजरंग दल के लोग दोषियों पर FIR करने की मांग करते हुए चिंचनी से लेकर पुलिस स्टेशन तक हंगामा करते रहे और यह सिलसिला देर रात चलता रहा । बजरंग दल के लोगो के कड़े तेवर देखते हुए चंदन सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके तीन संदिग्ध लोगो को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है। साथ ही चंदन सिंह का कहना है कि जहा गाय काटी गई है और काटी गई गायो के अवशेष जहा जेसीवी से गड्ढा करके गड़ा जा रहा था वह स्थान पुलिस चौकी से महज चंद कदमो पर है । जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि इनको कानून का कितना डर है।
वही वानगांव पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद हमने गढेबमे पड़े अवशेषो का सेपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चले पायेगा की यह अवशेष गायो के है ये किसी अन्य जानवर के हैम इसकी जांच कर रहे है ।
/