खबरे

पालघर में नगराध्यक्ष पद पर उत्तम पिंपले उपनगराध्यक्ष पद पर रईश खान ने बाजी मारी.

केशव भूमि नेटवर्क = पालघर नगर परिषद में 25 अक्टूबर को नगराध्यक्ष व उपनगराध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में नगराध्यक्ष पद पर शिवसेना के उत्तम पिंपले व उपनगराध्यक्ष पद पर रईश खान ने वाजी मारी .

पालघर नगर परिषद में 2014 में हुए चुनाव के बाद नगराध्यक्ष पद ढाई साल के लिए महिला के लिए आरक्षित थी जिसके बाद शिवसेना ने प्रियंका पाटिल को ढाई साल के लिए नगराध्यक्ष पद पर चुना था जिनका कार्यकाल 18 अक्टूबर को ख़त्म गया था . जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने फिर से  ढाई साल के लिए 25 अक्टूबर को चुनाव की तारीख घोषित की . शिवसेना से नगराध्यक्ष पद के उत्तम पिंपले व एनसीपी से सचिन पाटिल और उपनगराध्यक्ष पद के लिए शिवसेना से रईश खान ,आतुल पाठक एनसीपी से वनिता प्रजापति ने नामांकन फार्म भरा था . वही शिवसेना से उपनगराध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों द्वारा फार्म भरे जाने के कारण राजनितिक हलचले तेज हो गयी थी लेकिन शिवसेना के वरिष्ठ नेतावो के आदेश के बाद अतुल पाठक ने अपना फार्म पीछे ले लिए लिया .

शिवसेना के नगर सेवको की संख्या ज्यदा होने के कारण नगराध्यक्ष पद पर उतम पिंपले तो उपनगराध्यक्ष पद पर रईश खान ने जित हासिल की .पालघर नगर परिषद में टोटल 28 नगरसेवक सिट है जिसमे शिवसेना के 17 नगर सेवक, एनसीपी के 10 नगरसेवक ,कांग्रेस की एक नगर सेविका है .

इस अवसर पर शिवसेना के प्रभारी अनंत तारे , विधायक आमित घोडा , जिला परिषद के उप सभापति सचिन पाटिल , वैभव संखे ,कैलाश महात्रे पालघर शिवसेना शहर अध्यक्ष भूषण संखे  शिवसेना एनसीपी के सभी नगर सेवक सेविका और बड़ी संख्या में शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद थे .

Related Articles

Back to top button
Close