खबरेदेश

पेट्रोल पंप पर अब नहीं चलेगे डेबिट, क्रेडिट कार्ड.आज आधी रात से लागू होगा नियम .

नई दिल्ली, 08 जनवरी := पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने रविवार रात से कुछ बैंकों के डेबिट, क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान नहीं लेने का फैसला किया है। एसोसिएशन का कहना है कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान पर 1 प्रतिशत शुल्क और उस पर टैक्स लगाने के निर्णय के विरोध में ये फैसला लिया गया है। 

पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल के अनुसार सोमवार से सभी पेट्रोल पंप कुछ बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्वीकार करना बंद कर देंगे। जिसमें एचडीएफ़सी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक प्रमुख हैं। 

आगे भी पढ़े :अब ओडिसा में भी मोदी विरोध आंदोलन करेगी टीएमसी.

बंसल ने कहा कि हमें एचडीएफ़सी, आईसीआईसी और एक्सिस बैंक ने नोटिस देकर कहा है कि वह 9 जनवरी 2017 से क्रेडिट कार्डों से हुई बिक्री पर एक प्रतिशत और डेबिट कार्ड से हुई बिक्री पर 0.25 प्रतिशत शुल्क लेंगे। जिसके विरोध में हमने यह फैसला लिया है। इस फैसले से नकदी की कमी से जूझ रहे लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली हैं, इतना ही नहीं सरकार की कैशलेस स्कीम को भी धक्का पहुंचेगा.

गौरतलब है कि 8 नवंबर को मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद से पेट्रोल पंपों पर कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ़ गया है. सरकार नकद रहित भुगतान को बढ़ावा दे रही है. यहां तक कि उस दौरान सरकार ने बैकों को क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन पर 2% का शुल्क नहीं लेने का आदेश दिया था.

Related Articles

Back to top button
Close