खबरे

प्रधानमंत्री मुद्रा बँक योजना के तहत महिलाए खुद को करे मजबूत -डीएम अभिजित बांगर

केशव भूमि नेटवर्क  = पालघर के डीएम अभिजीत बांगर ने महिलाओ को केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गयी प्रधानमंत्री मुद्रा बँक योजना की जानकारी देते हुए कहा की इस योजना का लाभ उठा कर महिलाए खुद को आर्थिक रूप में मजबूत करे .  

पालघर जिला के वालवंडा में प्रधानमंत्री मुद्रा बँक योजना व अन्य योजनाओ की जानकारी देने के लिए जिला मुद्रा प्रचार व प्रसिध्दी समिती व डॉन बास्को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था इन दोनों के सहयोग से एक सभा का आयोजन किया गया था . इस सभा में भारी  संख्या में मौजूद महिलाओ को  पालघर के डीएम अभिजीत बांगर व अन्य अधिकारियो ने जानकारी देते हुए कहा की आर्थिक दृष्टी से कमजोर महिलाओ को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा  प्रधानमंत्री मुद्रा बँक नामक योजना की शुरुवात की गयी है  . इस योजना के तहत आप छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकते है , जिसके लिए सरकार आप को कर्ज देती है .जिसमे तीन योजना सामिल है पहला 1) शिशु योजना जिसके तहत सरकार 50 हजार रूपये कर्ज देती है , 2) किशोर योजना इस योजना के तहत सरकार 50 हजार से लेकर 5 लाख तक कर्ज देती है ,3) तरुण योजना इस योजना के तहत सरकार 5 लाख से 10 लाख तक कर्ज आकर्षक व्याज पर देती है .जिसे आप अपने मुद्राकार्ड से अपने आवश्कता अनुसार एटीएम से निकाल सकते है . और इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है . इस योजना के तहत मिलने वाले मुद्राकार्ड के माध्यम से आप लोग सब्जी बेचने की दुकान , स्टेशनरी दुकान, झेरॉक्स मशीन ,भोजनालय , खुद का ब्युटी पार्लर, खाद्य पदार्थ बेचने के लिए गाड़ी , पोल्ट्री फार्म, अन्य लघु उद्योग, व्यवसाय सुरू कर सकते है . जिसके माध्यम से आप अपने परिवार की देख भाल कर के उसे आर्थिक स्तिथ से मजबूत बना सकते है . यह मुद्रा कार्ड डेबिट/क्रेडीट कार्ड जैसा काम करता है .  

mahilaye-4

इस योजना की जानकारी आप लोगो को अपने गाँव व आस पास के गाँव के लोगो को भी देना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले सके , इस अवसर पर पालघर जिला परिषद की सीईओ निधी चौधरी, जिला खाद्द अधिकारी उमेश बिरारी, उपविभागीय अधिकारी जव्हार श्री सोनवणे, जिला सुचना अधिकारी मनिषा पिंगळे, जिला कृषी अधिक्षक आर.जी. पाटील, तहसिलदार पल्लवी टेमकर, सहायक संचालक तांबोळी, मुकेश संखे , और बड़ी संख्या में महिलाये व अन्य मान्यवर उपस्थित थे .

Related Articles

Back to top button
Close