बजट सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
Himachal Pradesh. शिमला, 22 फरवरी= पहली मार्च से शुरू होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच सौहार्द कायम रखने के मकसद से अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने 28 फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
विधानसभा अध्यक्ष बुटेल ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल और दोनों दलों के चीफ व्हीप और कुछ विधायक भी मौजूद हो सकते हैं। मौजूदा सत्र 22 बैठकों में जनहित से जुड़े 360 से भी ज्यादा तारांकित व अतारांकित सवालों के जवाब दिए जाने हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हर सत्र के दौरान पक्ष व विपक्ष के विधायकों को बराबर का मौका मिलता रहे, चाहे वह प्रश्नकाल हो या फिर महत्त्वपूर्ण चर्चाएं, यह उनका प्रयास रहा है। वहीं 10 मार्च को विधानसभा में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बजट पेश करेंगे।
बजट सत्र एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से आरंभ होगा जबकि इसका समापन सात अप्रैल को होगा।