खबरेबिज़नेस

विमान ईंधन और सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर महंगा

नई दिल्ली, 01 जनवरी =  केंद्र सरकार ने नये साल के पहले ही दिन जनता को महंगाई का तोहफा देते हुए विमान ईंधन (एटीएफ) और रसोई गैस सिलेंडर के दामों वृद्धि की है। एटीएफ के दामों में 8.6 प्रतिशत और सिलेंडर के मूल्य में दो रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

अब तक 14.2 किलोग्राम वजन का सब्सिडी वाला सिलेंडर 432.71 रुपये का था। दो रुपये महंगा होने के बाद इसकी नई कीमत 434.71 रुपये होगी। जुलाई 2016 के बाद से एलपीजी की कीमतों में यह आठवीं वद्धि है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने विमान ईंधन में भारी-भरकम 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही हवाई सफर भी महंगा हो सकता है। विमान ईंधन की दिल्‍ली में कीमत 4161 रुपये प्रति किलो लीटर (1000 लीटर) बढ़कर अब 52540.63 रुपये प्रति किलो लीटर हो गई है।

Related Articles

Back to top button
Close