खबरेदेश

विरल आचार्य बने RBI के डिप्टी गर्वनर

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर =  भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर चुने गए विरल आचार्य दुनिया में बैंकिंग के विशेषज्ञ माने जाते हैं। दुनिया के जानेमाने न्यूयार्क विवि के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में क्रेडिट रिस्क के प्रोफेसर हैं। इससे पहले विरल आचार्य लंदन बिजनेस स्कूल में पढ़ाते थे। आईआईटी, मुंबई से 1991-95 में कम्प्यूटर साइंट में बीटेक करने वाले विरल आचार्य ने न्यूयार्क के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से ही बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों पर पीएचडी की है।

विरल आचार्य का अबतक का पूरा कैरियर शानदार रहा है। 1991 में आईआईटी प्रवेश परीक्षा में विरल आचार्य ने पूरे देश में पांचवें स्थान पर थे। इतना ही नहीं आईआईटी में अपनी पढ़ाई के दौरान उन्हें दो बार प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल मिल चुके हैं। एक ओवरऑल एकेडमिक श्रेष्ठता के लिए और दूसरा 350 आईआईटी छात्रों में सर्वाधिक अंक बनाने के लिए। उन्हें फाइनेंस में सर्वश्रेष्ठ पीएचडी का अवार्ड भी मिला है। इसके अलावा वित्त, बैंकिंग सहित अनेक विषयों पर उनके रिसर्च पेपर्स को कई अवार्ड मिलें हैं।

स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस, लंदन बिजनेस स्कूल के अलावा विरल आचार्य शिकागो विश्वविद्यालय के विश्वप्रसिध्द बोथ स्कूल ऑफ बिजनेस और दुनिया के सबसे बेहतर तीन विश्वविद्यालयों में से एक, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में पढ़ा चुके हैं।
विरल आचार्य 11 विश्वप्रसिध्द फाइनेंसियल जर्नल्स को संपादित कर चुके हैं। जिसमें रिव्यू ऑफ फाइनेंस, जर्नल ऑफ फाइनेंसियल स्टेबिलिटी, रिव्यू ऑफ फाइनेंसियल सर्विस रिसर्च, जर्नल ऑफ लॉ, फाइनेंस एंड एकाउंटिंग, जर्नल ऑफ फाइनेंस जैसे प्रमुख हैं। इसके अलावा विरल आचार्य ने वित्त पर 6 किताबें, सैकड़ों लेख, मोनोग्रॉफ सहित बहुत लिखा है।

विरल आचार्य पढ़ाने के अलावा एक कंसल्टेंट के रूप में कनाडियन डिपोसिट इन्सोरेंस कॉर्पोरेशन, स्टेंडर्स एंड पुअर्स, आईएमएफ, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, वर्ल्ड बैंक, एशियन डेवेल्पमेंट बैंक, वर्ल्ड इकॉनामिक फोरम, आईसीआईसीआई, जेपी मॉर्गन, एनएसई सहित दुनिया भर के टॉप वित्तीय संस्थानों से जुड़े रहे हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक में एक गर्वनर और चार डिप्टी गर्वनर होते हैं। गर्वनर अपने सभी डिप्टी गर्वनर को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी देता है। उर्जित पटेल के गर्वनर बनने के बाद से डिप्टी गर्वनर का एक पद खाली था। अब विरल आचार्य के अलावा आर. गांधी, एस एस मुंदरा और एन एस विश्वनाथन आरबीआई में डिप्टी गर्वनर हैं।

Related Articles

Back to top button
Close