खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

सांई बाबा के चरणों में चढ़ा 51 दिनों में 31 करोड़ का चढ़ावा

मुंबई, 29 दिसम्बर =  नोटबंदी को लेकर विपक्ष भले ही अपनी बांहें फुलाता नजर आ रहा है, लेकिन इसका रंचमात्र असर सांई भक्तों की भक्ति में देखने को नहीं मिला है। नोटबंदी के बाद मिली जानकारी के अनुसार सांई बाबा का दर्शन लेने के लिए वीआईपी व्यवस्था भी की गई है। इस तरह वीआईपी व्यवस्था की वजह से सांई बाबा ट्रस्ट को 3 करोड़ 18 लाख रुपए का दान मिला है।

काउंटर पर सांई बाबा को 4 करोड़ 25 लाख रुपए मिले हैं, आनलाईन के मार्फत 6 करोड़ 66 लाख रुपए मिले हैं। सांई बाबा के चरणों में कैशलेस आर्थिक व्यवहार अर्थात डेविट क्रेडिट कार्ड से 2 करोड़ 62 लाख रुपए दान मिला है तथा चेक, डीडी के मार्फत 3 करोड़ 96 लाख रुपए का दान सांई बाबा ट्रस्ट को मिला है। सांई बाबा केचरणों में प्रसादालय के लिए 16 लाख रुपए का दान मिला ई बाबा के चरणों में भक्तों ने हजार व पांच सौ रूपए के 4 करोड़ 53 लाख 1 हजार रुपए भेंट दिया है । इसी तरह सांई भक्तों ने सांई बाबा को 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नए नोट भी सांई चरणों में अर्पित किए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close