उत्तर प्रदेशखबरे

स्वच्छ जल मुहैया कराने के दावे को मुंह चिढ़ा रहे इंडिया मार्का हैण्डपम्प टू

पिपराइच (गोरखपुर), 29 दिसम्बर =  सरकार लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने को कटिबद्ध है। इसके प्रबंध भी किये जा रहे हैं। जगह-जगह इंडिया मार्क हैण्डपम्प टू लगाकर स्वच्छ जल मुहैया कराने का दावा लगातार जारी है, लेकिन गढ़वा चैक स्थित रेलवे फाटक के पास लगा इंडिया मार्का हैण्ड पम्प इसे दावे को मुंह चिढ़ा रहा है।

लोगों की मानें तो इंडिया मार्का हैण्डपम्प टू लगाकर सरकार पीने का स्वच्छ जल मुहैया कराने का दावा किया जा रहा है। लेकिन गढ़वा में लगाया गया इंडिया मार्क हैण्डपम्प टू दूषित पानी निकल रहा है। इस पानी से कपडे धोने पर भी बदबू निकालता है। कपडे पीले पड़ जा रहे हैं।

नरेंद्र, अवधेश कुमार, राम तपस्या का आरोप है की कई बार शिकायत करने के बाद भी इसे दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है। नल के पानी से कीडे भी निकल रहे हैं। हैण्ड पाइप से पानी निकालने के बाद कुछ ही समय में रंग बदल जा रहा है। बदबूदार पानी आने से पशु भी नहीं पी रहे हैं।

स्थानी लोगों का कहना है कि यहाँ अधिकतर गरीब घरों में हैण्डपाइप कम गहराई पर लगे होने के कारण लोग इसी पाइप से पीने के लिये पानी धंसाये गए हैं। इस नालों से भी निकालने वाला पानी दूषित है। ऐसे में लोगो को घातक बीमारी होने का डर बना है।
इस इंडिया हैण्डपम्प के निकट नगर पंचायत का कूड़ा फेंक जाता है। नगर के वार्ड नम्बर 4 का यह हैण्डपम्प अब बेकार साबित हो रहा है। यहाँ के निवासी महेश, सद्दाम, आदर्श, गुड्डू आदि का कहना है कि कई लोग इस पम्प का पानी पीकर बीमार हैं। बावजूद इसके कोई सुधि लेने वाला नहीं है। अब तक न ही कोई सभासद इस बारे में संज्ञान लेने आया है और न ही नगर पंचायत के अधिकारी ही इसे दुरुस्त कड़ाने में रूचि ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close