खबरेमध्यप्रदेश

अंत्योदय मेला शनिवार को, हितग्राहियों को करोड़ों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

भिण्ड, =  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 दिसम्बर शनिवार को जिले की विधानसभा क्षेत्र अटेर के फूप नगर में आयोजित अंत्योदय मेला में विभिन्न विभागों के अन्तर्गत संचालित शासन की जनहितेषी एवं कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को करोड़ों की सौगात देंगे। इस दौरान सीएम शिवराज 64 करोड़ रूपये की लागत से अटेर चंबल नदी पर 750 मीटर लम्बे निर्मित किए जाने वाले पुल का शिलान्यास भी करेंगे। इस पुल के निर्मित होने पर भिण्ड जिले के नागरिक भिण्ड से वाया अटेर होकर आगरा, मथुरा एवं दिल्ली की दूरी करीबन 50 किमी कम होगी। साथ ही क्षेत्र वासियों को समय की बचत होगी।

मुख्यमंत्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में जिले की विधानसभा अटेर क्षेत्र में नगर फूप में आयोजित होने अंत्योदय मेला में क्षेत्र को 250 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली 32 सड़कों की सौगातें प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री अंत्योदय मेला के दौरान जिले की अटेर विधानसभा के क्षेत्र में 80 लाख रूपये की राशि से निर्मित की जाने वाली स्टेडियम की सौगात प्रदान करेंगे।
अन्त्योदय मेला फूप की तैयारियां पूर्ण

कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने शुक्रवार को बताया कि जिले की विधानसभा अटेर के नगर फूप में 24 दिसम्बर को आयोजित किए गए अंत्योदय मेला के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। साथ ही हितग्राहियों को करोड़ो रूपये की सौगात देने के लिए व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर ने यह जानकारी कलेक्टर चैम्बर में आयोजित कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की बैठक में दी।

Related Articles

Back to top button
Close