खबरेलाइफस्टाइल

अगर आपकी पत्नी इस्मार्ट मोबाइल की आदी है , तो हो जाएं सावधान .

नई दिल्ली: (ए.हि.स.)आज कल इंटरनेट का जमाना है। जिसके कारण हर रिश्ते में  किसी न किसी कारण दरार आ ही जाती है। पहले के ज़माने में जब इंटर नेट नहीं था उस समय सभी रिश्तो में एक मधुर संबंध हुआ करते थे.जो आज के ज़माने में बहुत कम देखने को मिलते है .  लेकिन आज का समय ऑफिस का काम उससे घर पहुंचे तो फेसबुक ,व्हाट्सअप जैसे सोशल साइट्स में हमेशा लगे रहना जो कि कई बार रिश्तें टूटने का मुख्य कारण बनता जा रहा है। इसी तरह पति-पत्नी का रिश्ता है अगर आपकी पत्नी आपके साथ कम वक्त बिता रही है और रिश्तों की गर्मजोशी भी घटती जा रही है तो इसका दोष आप उसके स्मार्टफोन को दे सकते हैं।

क्यू की एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है कि अब स्मार्टफोन पर निर्भरता इतनी बढ़ गई है कि इस अध्ययन में भाग लेने वाली करीब 20 फीसद प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि वे अपने साथी के बिना तो पूरा हफ्ता काट सकती हैं, लेकिन स्मार्टफोन के बिना नहीं।अभी हाल ही में बॉश एंड लॉम्ब अल्ट्रा कॉनटैक्स लेंस ने ब्रिटेन में एक  सर्वेक्षण कराया था। जिसमे महिलाएं सोशल मीडिया, ईमेल, मैसेज भेजने आदि में हर हफ्ते औसतन 12 घंटे का वक्त बिताती हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि जो स्मार्टफोन पर ज्यादा निर्भर हैं, उनमें तनाव, गुस्सा और डर देखा गया, जब उन्हें अपने फोन पर वह नहीं मिला जो वे देखना चाहती थीं।

 मनोवैज्ञानिक चिरेल शालो ने द सन को बताया, “इन डिजिटल डिवाइसों पर ज्यादा वक्त बिताने से हमारी आंखों पर जोर पड़ता है। इनमें से आधे लोगों का कहना है कि दिन खत्म होने तक उनकी आंखें थक जाती हैं।”अमेरिका के टेक्सास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेम्स रॉबर्ट का कहना है, “स्मार्टफोन के उपयोग के कारण हमारे आपसी संबंध कमजोर पड़ रहे हैं।”यह शोध जर्नल कंप्यूटर्स इन ह्यूमन बिहेवियर में प्रकाशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close