खबरेजम्मूराज्य

अब मां वैष्णो की गुफा से भैरो मंदिर जाने में लंगेंगे तीन ‎मिनट

जम्मू (ईएमएस)। अब माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद भैरो जी का दर्शन और आसान होगा। पवित्र गुफा से भैरो जी के मंदिर (भैरव घाटी) तक सिर्फ तीन मिनट में पहुंचा जा सकेगा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इसके लिए पहल की है। माता वैष्णो देवी के भवन से भैरो मंदिर तक यात्री रोप-वे बनाया जाएगा। इस रोप-वे के सहारे श्रद्धालु सिर्फ तीन मिनट में भवन से उपर भैरो मंदिर तक पहुंच सकेंगे। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एडिशनल सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि रोप-वे के ‎लिए प्रति श्रद्धालु सिर्फ 100 रुपए किराया ‎लिया जाएगा।

ताराकोट मार्ग के जरिये श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक पहुंचने में और आसानी होगी, तो दूसरी तरफ मैटेरियल रोप-वे के जरिये निर्माण सामग्री और खानपान की वस्तुएं उपर तक पहुंचाने में सहूलियत मिलेगी। गौरतलब है कि भैरो मंदिर के लिए यात्री रोपवे परियोजना का प्रायोगिक परीक्षण 25 मई से शुरू होगा। प्रायोगिक परीक्षण 15 जून तक चलेगा और इस दौरान सुरक्षा और आपात तंत्र सहित विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा। पहले आंशिक परीक्षण किया जा चुका है और यह सफल रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close