खबरेविदेश

इन आठ देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर लगा बैन

वाशिंगटन, 25 सितम्बर : यूएस के फेडरल गर्वेमेंट ने दुनिया के आठ देशों के नागरिकों के अमेरिका में घुसने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नए आदेश के मुताबिक उत्तर कोरिया, वेनेजुएला, ईरान, चाड, लिबिया, सीरिया, यमन और सोमालिया के नागरिकों के लिए अमेरिका में घुसना प्रतिबंधित होगा। इन देशों के नागरिकों को यूएस वीजा नहीं दिया जाएगा। इसके साथ शरणार्थियों पर लगा प्रतिबंध भी जारी रहेगा। 

अपनी हिस्सेदारी बेचकर 79 हजार करोड़ रूपये सामाजिक कार्य के लिए देंगे मार्क जुकरबर्ग

ट्रम्प सरकार ने ये आदेश ट्रैवल बैन के अपने जनवरी में जारी आदेश के खत्म होने के पहले ही जारी कर दिया है। पहले जारी सूची में से अफ्रीकी देश सूडान का नाम हटा दिया गया है। ऐसा सूडान की सरकार के अमेरिकी प्रशासन के सहयोग के चलते किया गया है। वहीं उत्तर कोरिया, वेनेजुएला को शामिल किया गया है। इस सूची में छह देश मुस्लिम बहुल हैं। (हिस)।

Related Articles

Back to top button
Close