खबरेनई दिल्ली

ईडीएमसी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 10 नये टिप्पर ट्रकों को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर =  पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के मुख्यालय उद्योग सदन में सोमवार को पूर्वी दिल्ली की महापौर सत्या शर्मा ने 10 नये कूड़ा उठाने वाले ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि 199.34 लाख रुपये की लागत से खरीदे गए इन 10 ट्रकों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छता’ पूर्वी दिल्ली नगर निगम का एक महत्वपूर्ण कार्य एवं ध्येय है| पूर्वी दिल्ली निगम इसकी प्रतिपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर स्थायी समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि इन ट्रकों को चलाने के लिए निगम द्वारा 39 चालकों को अनुबंधित आधार पर रखा गया है। चौधरी ने कहा कि निगम द्वारा खरीदे गए ये ट्रक आधुनिक सुविधाओं जैसे बी.एस-4 मानक, जी.पी.एस सिस्टम युक्त हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 10 नये ट्रक और 15 लोडर्स खरीदने की भी योजना है।

इस अवसर पर पूर्व महापौर हर्ष मल्होत्रा, राम नारायण दूबे, मीनाक्षी, पार्षद बी.बी त्यागी, स्वाति गुप्ता सहित काफी संख्या में निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close