खबरे

ओडिया में मेडिकल प्रवेश परीक्षा मामले में राज्य सरकार की सफाई

भुवनेश्वर,=  अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा में ओडिया माध्यम को शामिल न किये जाने के मामले में शुक्रवार को राज्य के मेडिकल शिक्षा व प्रशिक्षण विभाग (डीएमईटी) के उप निदेशक डा उमाकांत सतपथी ने कहा कि क्षेत्रीय भाषा में अखिल

भारतीय प्रवेश परीक्षा करवाये जाने के संबंध में राज्य सरकार के विधिवत रुप से मत मांगा नहीं गया था ।

सतपथी ने कहा कि पहले किसी भी क्षेत्रीय भाषा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की गई है। पहली बार क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा आयोजित की जा रही है। लेकिन इस बार भी इस संबंध में राज्य सरकार का मत नहीं लिया गया है ।

उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर को एक चेकलिस्ट आई थी। उस पर वीडियो कान्फ्रेंन्सिंग के जरिये चर्चा की जानी थी। लेकिन क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा करने के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि परीक्षा पहले से अंग्रेजी में हो रही थी, उसी तरह से करने के लिए हमने चेक लिस्ट में लिखा था। वीडियो कान्फ्रेंन्सिंग के जरिये किस भाषा में परीक्षा होनी चाहिए इस बारे में राज्य सरकार से पूछा नहीं गया था।

Related Articles

Back to top button
Close