Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

केके वेणुगोपाल ने अटॉर्नी जनरल का पदभार संभाला

नई दिल्ली, 03 जुलाई : वरिष्ठ अधिवक्ता केके वेणुगोपाल ने भारत के 15वें नए अटॉर्नी जनरल का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने अपने कार्यकाल को आगे न बढ़ाने की गुजारिश केंद्र सरकार से की थी। 86 साल के वेणुगोपाल की नियुक्ति के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे से पूर्व ही सहमति दे दी थी। हाल ही में कानून मंत्रालय ने वेणुगोपाल के नाम का प्रस्ताव पीएमओ भेजा था। 

वेणुगोपाल जाने माने संवैधानिक विशेषज्ञ हैं। उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। मोरारजी देसाई सरकार के वक्त वेणुगोपाल अडिशनल सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं। 

ए.के. ज्योति होंगे अगले सीईसी, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

उल्लेखनीय है कि 2-जी मालमे में वह सीबीआई और ईडी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश होते रहे हैं। वेणुगोपाल जजों की नियुक्ति के लिए बनाए गए एनजेएसी के पक्ष में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से पेश हुए थे। उन्होंने केंद्र सरकार के कानून का पक्ष लिया था। अयोध्या विवाद मामले में कल्याण सिंह सरकार के लिए वह सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे। 

Related Articles

Back to top button
Close