खबरेदेश

कोटक महिंद्रा बैंक में आईटी के छापे, 8 फर्जी एकाउंट सीज

नई दिल्ली, = दिल्ली के कोटक महिंद्रा बैंक में आयकर विभाग ने छापा मारकर आठ फर्जी एकाउंट सीज किया है। यहां दो लोगों के नाम पर आठ फर्जी एकाउंट खोले गए थे। इन एकाउंट में करीब 32 करोड़ रुपये जमा किए गए थे।

दिल्ली स्थित केजी मार्ग पर आयकर विभाग ने छापा मारकर कोटक महिंद्रा बैंक में दो लोगों रमेश चंद और राज कुमार के नाम पर आठ फर्जी एकाउंट का खुलासा किया है। इन खातों के माध्यम कालेधन को सफेद किया जा रहा था। ड्राफ्ट के जरिए इस काम को अंजाम दिया जा रहा था। जिन खातों सीज किया गया है वे आरके इंटरनेशनल, स्वास्तिक ट्रेडिंग, क्वालिटी ट्रेडिंग कंपनी, सपना ट्रेडिंग, महालक्ष्मी इंडस्ट्री, श्री गणेश इंटरप्राइजेज, दिल्ली ट्रेडिंग कंपनी और विर्गो ट्रेडिंग कंपनी के नाम से हैं। दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक का दावा है कि ये सभी एकाउंट सही हैं।

Related Articles

Back to top button
Close