उत्तर प्रदेशखबरे

कोहरे के चलते टकराए चार वाहन, दो की मौत

बहराइच, 02 जनवरी =  तराई में घने कोहरे के चलते दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं। देर रात अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। वहीं लखनऊ-बहराइच मार्ग पर फखरपुर के निकट कोहरे के चलते ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली में आमने-सामने की भिड़ंत हुई। दोनों वाहन पलट गए जिससे देर रात तक जाम लगा रहा। लोग हलाकान रहे। दो कारें भी आपस में टकराईं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम हटवाया। मृतकों के शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शहर के मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा निवासी अभिषेक शुक्ला उर्फ सूरज शुक्ला पुत्र जगदंबा प्रसाद अपने सहयोगी सखैयापुरा निवासी जाहिद अली पुत्र गोगा के साथ रविवार को नव वर्ष के मौके पर टहलने के लिए बाइक से नेपाल गए थे। देर रात घर वापस लौटते समय नानपारा-बहराइच मार्ग पर बेगमपुर के निकट बाइक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठे और सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा भिड़े। अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जाहिद अली को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर उपचार के दौरान हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने जाहिद को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। उधर गोंडा-बहराइच मार्ग पर विशेश्वरगंज बनगाई के मध्य गोंडा सिविल लाइन निवासी रामअचल को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। वह बहराइच से काम निपटाकर गोंडा लौट रहे थे। सूचना पाकर पहुंचे परिवारीजनों ने रामअचल को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।

लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।परिवारीजन बिना पंचनामा के शव लेकर चले गए। वहीं लखनऊ-बहराइच मार्ग पर फखरपुर थाना अंतर्गत गजाधरपुर-फखरपुर के मध्य घने कोहरे केचलते गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर चालक ने कूदकर जान बचाई। लेकिन गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई। इस दौरान पीछे से आ रहीं दो कारें भी आपस में टकरा गईं। वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होकर खड्ड में जा पलटी। जिससे जाम की स्थिति बन गई।

मौके पर पहुंची फखरपुर पुलिस ने रात 12 बजे के आसपास जाम खुलवाया। तब यातायात बहाल हो सका। इसी मार्ग पर कोतवाली देहात के यादवपुर निवासी प्रकाश सिंह परिवार के गुरप्रीत सिंह की बाइक पर सवार होकर रविवार देर शाम को बहराइच आए थे। वापस लौटते समय बुद्धा पब्लिक स्कूल के निकट तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। रामगांव पुलिस ने दुर्घटना में दम तोड़ने वाले अभिषेक शुक्ला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button
Close