Home Sliderखबरेगुजरातराज्य

गुजरात : कच्छ में भारतीय वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट क्रैश , हादसे में पायलट शहीद

गुजरात : मंगलवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. कच्छ में भारतीय वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एयरक्राफ्ट ने जामनगर से उड़ान भरी थी. हादसे में पायलट संजय चौहान शहीद हो गए हैं. संजय चौहान वायुसेना में एयर कमोडोर के पद पर थे.

सर्वे में खुलासा : भारत में 90 प्रतिशत लोग 30 साल से पूर्व करते हैं सैक्स

बताया जा रहा है कि जगुआर ने रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान जामनगर से सुबह करीब 10.30 बजे उड़ान भरी थी. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. विमान हादसा इतना बड़ा था कि उसका मलबा कई किलोमीटर तक फैल गया.

आपको बता दें कि जगुआर काफी खास किस्म का लड़ाकू विमान है. यह दुश्मन की सीमा में काफी अंदर तक घुसकर हमला कर सकते हैं. जगुआर की मदद से आसानी से दुश्मन के कैंप, एयरबेस और वॉरशिप्स को निशाना बनाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button
Close