खबरेझारखंड

छात्रा हत्याकांड : सीबीआई जांच के लिए लगातार बढ़ रहा सरकार पर दबाव

रांची, 30 दिसम्बर =  बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की सीबीआई से जांच कराये जाने का दबाव लगातार सरकार पर बढ़ रहा है। इससे संभव है कि सरकार हत्याकांड की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दे।

गौरतलब है कि छात्रा हत्याकांड को लेकर सिल्ली विधायक अमित महतो ने दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की थी। हत्याकांड के बाद छात्रा के पिता ने बुधवार को सीएम से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की थी। सीएम ने उन्हें भरोसा दिया था कि तीन-चार दिनों में मामले का खुलासा नहीं हुआ तो मामला सीबीआई को भेज दिया जायेगा। मामले को लेकर सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन और जीतू चरण राम ने भी सीएम से मिलकर सीबीआई जांच की मांग कर चुके है।

हत्याकांड के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों ने रांची बंद भी बुला चुके थे। इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने एसएसपी कार्यालय को कई घंटो तक घेराव किया था। छात्र-छात्राओं ने घटना के विरोध में कई घंटे तक सड़क जाम किया था। गौरतलब है कि 16 दिसम्बर को आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज के फिफ्थ सेमेस्टर की छात्रा जया भारती (19) की रात दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद छात्रा के चेहरे और गला को जला दिया गया था।

Related Articles

Back to top button
Close