Home Sliderखबरेजम्मूराज्य

जम्मू : लूट की घटनाओं के चलते J&K बैंक की 40 शाखाओं से लेन-देन पर लगी रोक

जम्मू, 06 मई = कश्मीर में बैंक लूट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शोपियां तथा पुलवामा जिले में जेएंडके बैंक की 40 शाखाओं से तत्काल प्रभाव से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से बैंक को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि ये 40 शाखाएं अति संवेदनशील हैं। इन शाखाओं से नकदी के रूप में किसी प्रकार का कारोबार न किया जाए।

जेएंडके बैंक के पीआरओ सज्जाद बजाज का कहना है कि कुछ शाखाओं से लेन-देन पर रोक है। इन बैंकों के उपभोक्ता अन्य दूसरी सुरक्षित शाखाओं से लेन-देन कर सकते हैं। अति संवेदनशील के रूप में चिह्नित बैंक शाखाओं में शोपियां जिले के पिंजूरा, कैगाम, ट्रेंज, इमाम साहब व कारपिन तथा पुलवामा जिले के लिटर, तहाब, अच्छन, कोइल एवं द्राबगाम शामिल हैं।

महाराष्ट्र : 6 हजार करोड़ के घोटाले में फंसा यह पूर्व मंत्री , फिर से मंत्री बनने का सपना टूटा !

इन बैंक शाखाओं को किसी अन्यत्र जगह शिफ्ट नहीं किया गया है, लेकिन उपभोक्ता न तो इन शाखाओं में नकद जमा कर सकता है और न ही निकाल सकता है। इस प्रकार से इन बैंक शाखाओं से उपभोक्ता केवल चेक के माध्यम से नकद जमा कर सकेगा या फिर आनलाइन नकदी ट्रांसफर कर सकेगा।

Related Articles

Back to top button
Close